Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले से लगने वाली अंतरर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान की और से आने वाले गुब्बारों का सिलसिला जारी है। ऐसी ही खबर कोलायत क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर झझू गांव की रोही में ग्रामीणों को पाकिस्तान लिखा एक गुब्बारा मिला है। हवाई जहाजनुमा गुब्बारा मिलते ही किसानों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोलायत पुलिस व प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रकार का पाकिस्तान लिखा गुब्बारा क्षेत्र में पहली बार दिखाई दिया है। बता दें कि बीते दिनों ही छतरगढ़ क्षेत्र में ऐसे गुब्बारे मिले थे।





