social media राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। 2020 में सेना के जवानों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया था। देश की आंतरिक सूचनाओं के लीक होने के अंदेशे के चलते यह रोक लगाई गयी थी लेकिन अब पांच साल बाद इस पर लगी रोक को शर्त के साथ हटा दिया गया है । न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नई गाइडलाइन के तहत जवान इंस्टाग्राम पर रील, फोटो और वीडियो देख सकेंगे, हालांकि कमेंट करने की अनुमति नहीं है।


वॉट्सएप, टेलीग्राम जैसे एप्स पर गैर-गोपनीय जानकारी शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा यूट्यूब और एक्स का इस्तेमाल केवल जानकारी के लिए किया जा सकेगा। वहीं, लिंक्डइन, स्काइप और सिग्नल एप के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की गई है। दरअसल 2020 में सरकार ने सेना के जवानों और अधिकारियों को अपने फोन से डेली हंट न्यूज ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, जूम और पबजी सहित 89 एप हटाने का आदेश दिया था। दरअसल इन एप के जरिए देश की संवेदनशील सूचनाएं लीक होने का खतरा बना हुआ था।



