सात दिवसीय कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा करेगी भागवत कथा, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री आएंगे बीकानेर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर शहर में फरवरी माह में अनेक धार्मिक आयोजित होने जा रहे है जिसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर में दो शंकरावचार्य का आगमन हो चुका है और अब एक ओर शंकराचार्य का आगमन होने जा रहा है।

 

राजपुरोहित ने बताया कि 22 फरवरी से 28 फरवरी को बीकानेर की पावन धरा पर होने वाले पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा 51 कुण्डिय विश्वशांति महायज्ञ,जगद्गुरु शंकराचार्य का बीकानेर आगमन, गौशाला का उद्घाटन, गुरूकुल व वात्सल्य ग्राम के भूमि पूजन सहित 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के बीच एक दिन बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का बीकानेर आगमन होगा। वहीं कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास महाराज का भी आगमन होगा।

 

इसके साथ ही हनुमान गढ़ी महंत राजुदास महाराज, अनूप जलोटा, ब्रह्म ऋषि अमर गुरु 1008 संत भोम जी महाराज, हंसनाथ जी महाराज मूंडसर सहित देश के कई जाने माने संत महात्मा मंडलेश्वर महामंडलेश्वर कलाकार भजन गायक और नेता राजनेता भी उपस्थित होंगे।

फरवरी में होने वाले इस आयोजन के लिए प्रहलाद मार्शल, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, बजरंग छींपा एडवोकेट, विवेक शर्मा, झूमर सोनी, सीताराम कच्छावा, शिवलाल मेघवाल, कुसुम वृंदावन, भुवनेश नागल, लक्ष्मी नारायण सुथार, योगेश पुरोहित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लगे है।

ग्रामीण क्षेत्र तक कार्यक्रम का प्रचार प्रसार होगा। सहयोग में सुशील कुमार यादव, राजेंद्र सिंह शेखावत, गोपाल भदाणी,एडवोकेट शैलेश गुप्ता व श्याम सुंदर सोनी है। इस तरह से 22 फरवरी से 28 फरवरी तक अनेक संत महात्माओं का आगमन बीकानेर रहेगा। राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों शोरों पर चल रही है। तैयारियां अब अंतिम चरण में सभी कार्यकर्ताओं को अपना अपना काम दे दिया है। कार्यक्रम में सभी शहरवासियों को बुलाने के लिए 4 जनवरी को 2 बजे पीले चावल बनाने का कार्यक्रम रखा गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!