Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में धर्म परिवर्तन की आंशका को लेकर बवाल हो जाने के मामले में अब दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस सम्बंध में भागूराम और गोपी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुन्नीराम,सुनील, प्रेम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि बीती रात को वह मुन्नीराम के घर के बाहर से निकल रहा था तो उसके घर के आगे विभिन्न अलग-अलग गाडिय़ां खड़ी थी।


जहां पर हिंदू देवी देवताओं को नीचे दिखाने और अपमानित करते हुए लोगों को बहला फुसलाया जा रहा था। परिवादी ने बताया कि आरोपी धर्म परिवर्तन करवाने के कार्य में लिप्त है और इनके घर से ईसाई धर्म से जुड़े विभिन्न निशान कथित तौर पर मिले है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि आज सुबह धर्म परिवर्तन क आंशका के चलते मोमसर गांव में गांव के लोगों ने कुछ लोगों को रोक लिया
था और बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन की बात कहते हुए पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ की। अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।



