विधायक व्यास पहुंचे मौके पर, जमकर हुआ हंगामा, जमकर लगाई तलाड़, बोले- खुलेआम लिए जा रहे है पैसे, देखें वीडियो-Bikaner Big Breaking

Bikaner Big Breaking मूंगफली खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में मंूगफली खरीद को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर मूंगफली खरीद को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास मौके पर पहुंचे और मौके पर ही पैसे को लेकर जमकर अधिकारियों को लताड़ लगाई। विधायक व्यास इस दौरान आक्रोशित नजर आए और जमकर अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई।

विधायक व्यास ने कहा कि किसानोंं से मूगफली तुलवाने को लेकर हजारों रूपए लिए जा रहे है और अधिकारी मूक दर्शक बने हुए है। व्यास ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत और ऊपर तक बात पहुंचाने की भी बात कहीं। इस दौरान कई किसानों ने विधायक व्यास को कहा कि मूंगफली तुलाई के नाम पर 10 हजार से अधिक रूपए लिए जा रहे और अधिकारियों को पता होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है बल्कि पैसे नहंी देने तक माल को तोला नहीं जा रहा है।

 

इस दौरान कई देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। विधायक व्यास ने कहा कि कार्रवाई नहीं होती तब तक मेंं यही धरने पर बैठुगा। इस दौरापन किसानों ने भी मूंगफली तुलाई में पैसे लेने की बात कहीं।

Share This Article
1 Comment
  • Ye bjp wale goli bana rahe h
    Upar tak pahuch h inki
    Milibhagat bina kam nhi hota yaha kisi ka
    Poore kuye me hi bhang h mili hui

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!