अधिकारियों और कार्मिकों ने ली शपथ, आमजन को काम हो प्राथमिकता से-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिले भर के कार्यालयों में कार्मिकों ने सुशासन की शपथ ली। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से सभी कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी मौजूद रहे।

इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहे। सभी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
जिला कलेक्टर ने कार्मिकों से आमजन के हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसके तहत प्रशासन गांव की ओर शिविर तथा जिला स्तरीय कार्यशाला सहित अन्य कार्यक्रम हुए। इसी श्रृंखला में गुरुवार को सुशासन दिवस समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

जनसंपर्क कार्यालय में कार्मिकों ने ली शपथ
सुशासन दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी सुशासन की शपथ ली गई। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया। उन्होंने अटलजी की कविताएं भी सुनाई। जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने सुशासन की शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यालय के समस्त कार्मिक मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!