Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। क्रिसमस पर धर्मांतरण को लेकर बवाल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव से जुड़ी ह।ै जहां पर कथित तौर पर धर्मातरण को लेकर कार्यक्रम करने आंशका जतायी गयी है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने करीब 30-35 लोगों को रोक लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।


धर्मांतरण की सूचना के साथ ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और करीब 30-35 लोगों को थाने ले गयी है। अब इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि इनको बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार किया जा रहा था। वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्हेाने धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने और दबाव में तैयार करने का आरोप लगाया है हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गयी है। वहीं दूसरी और पुलिस की तरफ से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल तनाव के बीच थाने में लोगों से पूछताछ की जा रही है।



