
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। धर्मातरण को लेकर हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर गांव की है। जहां पर आज सुबह-सुबह ही 4 गाडिय़ों में सवार होकर कुछ लोग आए थे। जिनको स्थानीय लोगों ने रोक लिया और पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर गांव के ही शिव मंदिर में रूकवा दिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि आज क्रिसमस के चलते दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंच रहे थे लेकिन लंबे समय से इसकी भनक के चलते आज इन्हें रोक लिया गया। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग धर्म परिवर्तन से जुड़े है और बहला फुसलाकर ईसाईकरण किए जाने का भी आरोप लगा है।





