Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल हाईवे पर मिले शव के मामले में अब पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। मामले के राज से पर्दा उठने के बाद जानकारी सामने आई है कि छोटे भाई ने ही बड़े भाई की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। मामला चुरू के रतननगर से जुड़ी है। जहां पर 21 दिसंबर को नेशनल हाईवे-52 सिंगापुर हब के पास गढ्ढे में दबा हुआ युवक का शव मिला था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सर्वप्रथम मृतक की शिनाख्त करवाई। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की। 23 दिसंबर को युवक की पहचान झुंझुनूं के बिसाऊ थाना इलाके के धीरासर गांव निवासी विकास मेघवाल (25) के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम में इस बात का खुलासा हुआ था कि युवक की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है।


जिसके बाद पुलिस ने 200 सीसीटीवी खंगाले और मृतक के छोटे भाई अंकित को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की। वह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि विकास मेघवाल मंदबुद्धि था। वह कई बार घर पर बिना बताए निकल जाता था। भाई की देखभाल करने में काफी परेशानी होती थी। मंदबुद्धि बड़े भाई की देखभाल से परेशान होकर अंकित ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी यादव ने बताया कि मामले में एक नाबालिग की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई, जिसको लेकर जांच की जा रही है। जानकारी केे अनुसार आरोपी नेे अपने भाई को पहले शराब पिलाई और फिर वारदात को अंजाम दिया।



