Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने आज जस्सुसर गेट क्षेत्र में पैदल मार्च किया और दुकानदारों को यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सीओ अनुज डाल, थानाधिकारी कविता पूनियां, यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहें। इस दौरान एमएम ग्राउण्ड, सीताराम गेट, वाल्मीकि चौराहा, जस्सुसर गेट, सेटेलाइट हॉस्पीटल के पास तक पैदल मार्च किया और अव्यवस्थित तरीके से लगाई गई दुकानदारों को समझाईश की और सामान उचित स्थान तक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कई बाइक के चालान किए गए। इस सम्बंध में कविता पूनियां ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुधाारने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यह मार्च किया गया। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश के साथ सामान को दुकान तक रखने के निर्देश दिए ताकि यातायात व्यवस्था ना बिगड़े।





