शवयात्रा के निकलने के लिए नहीं है जगह, शहर में एंट्री करते ही कींकर करते है स्वागत, जल्द हो समाधान, देखें वीडियो-Bikaner News

Bikaner News विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मिले बीडीए आयुक्त से
भाजपा नेताओं ने उठाई शहर के समास्याओं के समाधान की मांग
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के विकास के बड़े दावे तो बड़े-बड़े किए जाते रहे हैं लेकिन हालात बद से बदतर है। जगह-जगह पर सड़कें खुदी पड़ी है। जिसके चलते आमजन परेशान हो रहा है। कई महीनों से शहर के यहीं हाल है। इसी को लेकर आज भाजपा नेता डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंंडल ने बीडीए आयुक्त से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए समाधान की मांग की।

डॉ. मेड़तिया ने बीडीए आयुक्त को शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यकरण करने, शहर में एंट्री के समय बने बड़े चौराहे को छोटा करने और उस पर लगे कींकर को हटवाने के साथ-साथ करीब एक वर्ष से बंद पड़े जूनागढ़ किले के सामने स्थिति हेरीटेज गेट के समाधान का मुद्दा उठाया।

मेड़तिया ने बताया कि एक तरफ विदेशी मेहमानों को बीकानेर में बुलाया जा रहा हे यहां कि हेरीटेज को निहारने के लिए और दूसरी तरफ शहर के हाल बेहाल है । ऐसे में विश्वभर के पर्यटकों के सामने क्या छवि जाएगी। ऐसे में जल्द से जल्द इनका समाधान किया जावे।
मेड़तिया ने कहा कि चौखुँटी ओवरब्रिज के कारण अंतिम समय निकालने वाली शवयात्रा के लिए रास्ता तक नहीं है और मजबूरन लोगों को ओवरब्रिज के ऊंपर से निकलना पड़ता है। ऐेसे में ओवरब्रिज के पास से सर्विस रोड़ दोनो तरफ ठीक ढग़ से बने इसकी भी मांग की गयी है।

वहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि पश्चिम विधानसभा में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के परशुराम सर्किल के पास शाम के समय जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में उक्त जगह पर खड़े अवैध ठेलों को अन्यत्र शिफ्ट किया जावे ताकि आवागमन सुचारू रह सके। व्यास ने बताया कि गोकुल सर्किल से धरणीधर की और जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण है जिसके चलते दिन दर्जनों बार जाम लग जाता है। ऐसे में इस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जावे ताकि रास्ता ठीक हो सकें। इस दौरान भाजपा से जुड़े डॉ. भगवान सिंह, वेद व्यास, जितेन्द्र भाटी, भव्य भाटी, अनिल हर्ष सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!