Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। स्कूली छात्रा पर चाकू से वार करने की खबर सामने आई है। घटना राजासर भाटियान के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक के बाहर की है। जहाँ पर आज दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई तो 11 वी कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली छात्र ने 12 वी में पढ़ने वाली छात्रा पर चाकू से वार कर दिया।


जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस घटना में कक्षा 12वीं की छात्रा घायल हो गई। बीच बचाव करने आयी एक दूसरी छात्रा के हाथ में भी चाकू लगने से चोट आयी।इस घटना के बाद घायल छात्रा को तत्काल उपचार के लिए छत्तरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल छात्रा के टाँके लगे है लेकिन हालत स्थिर है। सूचना मिलते ही परिजन एवं स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



