बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के बाद आक्रोश,कोटगेट पर जलाया पुतला और लगाए नारे, सख्त कार्रवाई की मांग, देखें वीडियो-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचन्द्र दास की निर्ममता से हत्या के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लगातार हिंदू संगठन केन्द्र की मोदी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीकानेर में बजरंग दल और वीएचपी द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का पुतला जलाया गया। स्थानीय कोटगेट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया और सख्त कार्रवाई की मांग की गयी।

बजरंग दल के संयोजक बजरंग तंवर के नेतृत्व में युवाओं ने कोटगेट पर बांग्लादेश का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं ने बांग्लादेश को आग लगा दो आग लगा दो के नारे लगाए।
वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि हिंदू युवक की निर्ममता से हत्या की गई है जो कि सोची समझी साजिश है। पटेल ने बताया कि दीपू दास ने कहा था कि ईश्वर एक है और इसी के चलते उसे बर्बरता से मार दिया गया।

 

महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने कहा कि ऐसी घटनाओं से हिंदूओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ङ्क्षहदू डरने वाला नहीं है। सरजूदास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश हमारा बेटा है और हम उसके बाप है ऐसे में हमें ना छेड़े अन्यथा उसके परिणाम भुगतने के लायक नहीं रहेंगे।

 

युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि ङ्क्षहदू भाई की जिस प्रकार से हत्या की गयी है वो कदापि स्वीकार्य नहीं है। हमने विरोध प्रदर्शन कर आज केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द न्याय की मांग की है ।

 

ये रहें शामिल- विरोध प्रदर्शन के दौरान वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल, महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज, युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास, बजरंग दल के संयोजक बजरंग तंवर, विनोद सैन, संतोषानंद महाराज, विजय कोचर, ऋषि पारीक, नारायण पारीक, भवानी जीनगर, मालचंद जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!