Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मृत लोगों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार का जमीन बेचने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में जितेन्द्र कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके दादा स्व. रिद्धकरण बोथरा द्वारा वर्ष 1969 में खरीदी गई लगभग 66 बीघा भूमि ग्राम लखासर रोही स्थित है, जो वर्तमान में खसरा नंबर 187 में दर्ज है। उक्त भूमि का नामांतरण उनके पूर्वजों के नाम दर्ज रहा, जिनका देहांत वर्षों पूर्व हो चुका है।


परिवादी ने बताय कि, आरोपियों ने मृत व्यक्तियों के नाम से फर्जी फोटो, फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी आधार कार्ड तैयार कर 10 नवंबर को विक्रय पत्र निष्पादित किया तथा 11नवंबर को उप-पंजीयक कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में उसका पंजीयन करवा दिया। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े में लिछमणसिंह, चन्द्रप्रकाश, हीरालाल बीकानेर सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। परिवादी ने बताया कि वह व्यवसाय के कारण राजस्थान से बाहर रहता है और हाल ही में डूंगरगढ़ आने पर उसे इस फर्जी विक्रय की जानकारी मिली। पुलिस थाना व उच्च अधिकारियों को शिकायत देने के बाद न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया।



