Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। दोनो खबरें श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी है। इस सम्बंध में मोमासर बास निवासी समुन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके जीजा प्रताप सिंह को अचानक सीने में दर्द हुआ हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते उसके जीजा की मौत हो गयी।


वहीं किशनाराम ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे देवाराम के सीने में अचानक दर्द हुआ और हार्ट अटैक आ जाने उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



