Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बांग्लादेश में ङ्क्षहदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कल वीएचपी और बजरंग दल सड़कों पर उतरेगा। बजरंग दल के महानगर संयोजक बजरंग तंवर ने बताया कि बांग्लादेश की धरती पर हिंदू भाई दीपु दास सहित अनेक हिंदुओं की नृशंस हत्याएं मानवता को झकझोरने वाली हैं। यह विरोध प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ और पीडि़त हिंदू समाज के समर्थन में जनआक्रोश व्यक्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।


संगठन ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह हर उस सनातनी का प्रदर्शन है, जिसके हृदय में हिंदू होने का स्वाभिमान धड़कता है। यदि आज इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई, तो कल ऐसी घटनाएं और भी भयावह रूप ले सकती हैं। कल कोटगेट पर दोपहर दो बजे यह प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी ङ्क्षहदु संगठनों को शामिल होने का आव्हान किया गया है।
प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी।



