बीकानेर स्पोर्ट्स लीग 2025 का समापन समारोह उत्साह और सम्मान के साथ सम्पन्न-Bikaner  News 

Bikaner  News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एमआरजी मल्टीस्पोर्ट्स क्लब, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित बीकानेर स्पोर्ट्स लीग 2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान कुल 50,000 की नकद पुरस्कार राशि का भी वितरण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान में शतरंज के भीष्म पितामह के रूप में विख्यात एस. एल. हर्ष रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने अर्जुन के चरित्र का उदाहरण देते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्रता, निरंतर परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण दास पुरोहित (बैडमिंटन सचिव, बीकानेर), राजेंद्र जी राठौड़ (बास्केटबॉल सचिव) एवं योगेंद्र खत्री (राजस्थान स्केटिंग सचिव) उपस्थित रहे। साथ ही प्रताप सिंह, एचओडी, जूलॉजी विभाग, डूंगरगढ़ कॉलेज की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों के अभिभावक तथा प्रशिक्षक हेमंत मोदी, राहुल खत्री, मनेश्वर व्यास एवं कपिल पंवार भी समारोह में मौजूद रहे।

समारोह की अध्यक्षता एमआरजी मल्टीस्पोर्ट्स क्लब की निदेशक डॉ. सोनिका गोदारा ने की। उन्होंने कहा कि बीकानेर स्पोर्ट्स लीग जैसे आयोजन युवाओं को खेलों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का मंच प्रदान करते हैं। इवेंट कोऑर्डिनेटर अभिमन्यु सिंह ने आयोजन की सफलता का श्रेय पूरी आयोजन टीम, अतिथियों, खिलाडिय़ों एवं सहयोगियों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
उत्साह, सम्मान और प्रेरणा से परिपूर्ण इस समारोह के साथ बीकानेर स्पोर्ट्स लीग 2025 का सफल समापन हुआ, जहाँ खिलाडिय़ों ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!