cyber crime खुद को बताया आर्मी का अधिकारी और की ठगी
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूजा पाठ के नाम पर खुद को आर्मी से जुड़ा होना बताकर साइबर ठगी करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नत्थुसर गेट के अंदर रहने वाले सुरेश कुमार पुरोहित ने नयाशहर पुलिवस थाने में परिवाद पेश किया है।


परिवादी ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम को 7 बजे के पास मनोज कुमार शर्मा नाम का व्यक्ति उसके घर पर आया और कहा कि एक यजमान मिल्ट्री एरिया में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवानी है। इसके चलते प्रमील कुमार नाम के व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा। जिसके बाद 16 दिसंबर को प्रमील नाम का व्यक्ति ने वाट्सअप के जरिये परिवादी से संपर्क किया। प्रमील नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह सेना का अधिकारी है और भरोसा करवाने के लिए कुछ आईडी भेजे। जिसके बाद एक वर्दीसुदा कागजात भी भेजे, जिससे परिवादी को विश्वास हो गया।
परिवादी ने बताया कि प्रमील नाम के व्यक्ति ने उसे फोटो भेजे और कहा कि इस मंदिर की प्रतिष्ठा करवानी है। परिवादी ने बताया कि 17 दिसंबर को इस सम्बंध में प्रमील नाम के व्यक्ति ने कई बार संपर्क किया बाद में दक्षिणा को लेकर एक एपीके फाइल डाउनलोड़ करवाई। जिसके बाद उसके खाते से दो बार में करीब 45 हजार रूपए निकाल लिए।
प्रार्थी ने बताया कि प्रमील नाम के व्यक्ति ने एक बार 21999 और दूसरी बार में 22990 रूपए निकाल लिए। जिसके बाद उसके फोन नहीं लगा।
परिवादी ने बताया कि वह पूजा पाठ करता है। जिसके चलते उसके पास यजमान आते रहते है और इसी का गलत उपयोग लेते हुए साइबर ठग ने उसके साथ फ्रॉड किया और करीब 45 हजार रूपए की ठगी की।



