CBI Action In Bikaner राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने बीकानेर संभाग में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2025 को की।


जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को भरोसेमंद सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, जो डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड एक्सपोर्टर्स) के पद पर कार्यरत हैं, रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों को अनुचित लाभ दिलाने के बदले रिश्वत लेते थे।
आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा निजी कंपनियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत काम कर रहे थे। बदले में कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अनुचित लाभ दिलाया जा रहा था।



