Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मानसिक रूप से परेशान युवक द्वारा ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के उदयरामसर रेलवे लाईन पर 19 दिसंबर की शाम को 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में लेखालो का मोहला उदयरामसर निवासी जितेन्द्र पुत्र अमृतलाल ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम को उसका छोटा भाई कमल किशोर जो कि मानसिक रूप से परेशान था। प्रार्थी ने बताया कि मानसिक बीमारी के चलते उसका भाई ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



