Bjp Rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों एक मीडिया समूह ने एक स्टिंग का हवाला देते हुए काम के एवज में कमीशन को लेकर तीन विधायकों की खबर जारी की थी। जिसमें भाजपा के रेवंतराम डांगा को पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया था। जिस पर अब डांगा ने जवाब दे दिया है। विधायक फंड में कमीशन मांगने के मामले में खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं है।


यह जानकारी शनिवार को जयपुर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी। मदन राठौड़ ने कहा कि हमें विधायक का जवाब मिला, जिससे हम संतुष्ट नहीं है। ऐसे में हमने यह मामला पार्टी की अनुशासन समिति को सौंप दिया है। अनुशासन समिति इस मामले की विस्तृत जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेगी, जिस पर हम निर्णय करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां व्यवस्था है, जिसके तहत इस तरह का मामला आने पर हम संबंधित को कारण बताओ नोटिस देते हैं। जवाब आने पर उसकी जांच हमारे स्तर पर की जाती है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर मामला अनुशासन समिति को सौंपा जाता है, जो तथ्यों के आधार पर मामले की जांच करती है।



