Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की केन्द्रीय कारागृह से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर जेल में बंद एक कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने और फिर मौत हो गयी। इस सम्बंध मेंं सदर एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने राजस्थान फस्र्ट को जानकारी देते हुए बताया कि भुट्टों के बास में रहने वाले सलमान की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जिसे अस्पातल ले जाया गया। जहां पर उसकी तबीयत खराब हो गयी। पचार ने बताया कि सलमान को कुछ दिनों पूर्व ही एनडीपीएस के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि सलमान की मौत कार्डियक अरेस्ट से हो सकती है। इस सम्बंध में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





