You are currently viewing जहरीला प्रदार्थ के चढ़ने से दो युवकों की मौत
Screenshot

जहरीला प्रदार्थ के चढ़ने से दो युवकों की मौत

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। जहरीला प्रदार्थ चढ़ने से दो युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ की है। खाज़ूवाला के चक 3 KYD में खेत में स्प्रे करते समय राजू पुत्र चेतराम के स्प्रे चढ़ गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई राजेंद्र ने मर्ग दर्ज करवाई है।
वही डूंगरगढ़ थाने में जेठाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई कालूराम कुंतासर में खेत में स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान स्प्रे चढ़ने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।