Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बस स्टैंड पर खड़ी बस पर तोडफोड़ करनेे की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ बस स्टैंड की है। जहां पर दिनदहाड़े शर्मा टेवल्स की खड़ी बस पर कुछ युवकोंं ने हमला कर दिया। बलेनों कार में सवार होकर आए युवकों ने बस के आगे,पीछे औै साइड के शीशेे तोड़ दिए। अचानक हुए इस हमले में बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गयी। गनीमत रही कि इस हमले में किसी भी यात्री को चोटें नहीं लगी। जानकारी के अनुसार यह हमला थाने से कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रूट पर चलने वाली बसों को लेकर यह हमला किया गया है। हमलावार गाड़ी के शीशे फोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणोंं और स्थानीय लोगों ने जल्द सेे जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।





