Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन कल से जोधपुर में किया जा रहा है। महासम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। इसी को लेकर आज बीकानेर से अनेक सामाजिक बंधु वाहनों से जोधपुर के लिए रवाना हुए। भाजपा नेता कोजुराम सारस्वत ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विफा के सुशील ओझा, सत्यनारायण भारद्वाज, शिवरतन ओझा, बीरबल सारस्वत सहित सारस्वत समाज के अनेक प्रमुख लोग जोधपुर के लिए रवाना हुए। वहीं जोधपुर में पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, वरिष्ठ एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत, कैलाश ओझा सहित सारस्वत समाज के गणमान्य लोगों ने महासम्मेलन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस म्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन होगा साथ ही आगामी समय में सामाजिक स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी।





