Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला अजय गोदारा जो कि रूस में स्टडी वीजा पर पढऩे के लिए गया हुआ था। जहां पर उसे कुकिंग का काम बताकर राइफल थमा दी गयी थी। जिसका शव बीते दिनों बीकानेर आया। जिसके बाद से ही लूणकरणसर कस्बे के अरजनसर गांव में ग्रामीण शोक में है कि जीवन की ऊंची उड़ान उडऩे के लिए गया हुआ हमारा अजय मृत अवस्था में लौटा।


इसी को लेकर अब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पीडि़त परिवार की सहायता के लिए गुजारिश की है। लूणकरणसर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेन्द्र मूंड, देहात कांग्रेस के महासचिव महीपाल सारस्वत, ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। जिसमें मांग की गई हे कि हमारे भाई अजय गोदारा को तो सरकार को कई बार लाने की गुजारिश की गई लेकिन नहीं ला पायी। जिसके बाद हमारा भाई मृत अवस्था में ही हमारे पास पहुंचा। पत्र के माध्यम से मांग की गयी है कि अजय गोदारा के परिवार को सरकार की तरफ से पांच करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी दी जावे जिसकी जल्द से जल्द घोषणा की जावे।
पत्र के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने बताया कि हैरानी की बात है कि केन्द्र और राज्य के मंत्रियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी गयी।
बता दे कि अजय गोदारा रूस स्टडी वीजा पर गया हुआ था। जहां पर यूके्रन और रूस के बीच युद्ध हो जाने पर सेना में कुकिंग की नौकरी के नाम पर झांसे में लिया और सेना की वर्दी में राइफल थमा दी। जिसको लेकर अजय ने सितंबर में एक वीडियो अपने परिजनों को भेजा और कहा कि समय रहते मुझे यहां से निकाल लो अन्यथा ये हमारा अंतिम वीडियो भी हो सकता है। वीडिया के बाद अजय के परिजन लगातार प्रदेश सरकार के मत्री और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन अजय को वापस नहंी लाया गया और अंत में वहीं हुआ जिसका अंदेशा था। अब कांग्रेस नेताओं ने विदेश मंत्रालय से पीडि़त परिवार की मदद के लिए पत्र लिखा है।



