Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट करने और लज्जा भंग का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में 30 वर्षीय युवक ने दीपाराम, लक्ष्मण, नरूराम, सुखाराम, हेतराम, बाबुलाल, सुभाष, हरकाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने एक ही परिवार के 8 लोगों पर आरोप लगाया है।


घटना 15 दिसंबर की शाम को 7 बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके व उसके परिवार के साथ मारपीट की और लज्जा भंग करने का प्रयास किया। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसे भद्दी गालियां दी और सामान जबरन ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



