Bikaner Division राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र में बिना अनुमति जाने पर भी पाबंदी है लेकिन बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में धर्मांतरण की खबर सामने आयी है। सूचना मिलते ही वीएचपी, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर कस्बे में वार्ड नंबर 22 का है। जहां पर लक्कड़ मंडी, श्री गुरुनानक दरबार गुरुद्वारे के पास एक किराये के मकान में अवैध रूप से चर्च चलाया जा रहा था।


आरोप है कि यहां पर अवैध रूप से धर्मांतरण करवाया जा रहा था। जहां रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। गुरुवार देर रात सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। धर्मांतरण के आरोप में जर्मनी के एक दंपती समेत 6 लोगों को डिटेन किया गया है।
जानकारी के अनुसार जर्मन दंपती पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे माझीवाला बॉर्डर क्षेत्र में भी घूमने के लिए गए थे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और इस बात की जांच की जा रही है कि जर्मन दंपती वहां तक कैसे पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्रीकरणपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा संवेदनशील क्षेत्र है, जहां विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर सख्त नियम लागू हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जर्मन दंपती ने बिना अनुमति क्षेत्र में प्रवेश किया और गुप्त रूप से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। ऐसे मामलों में धार्मिक भावनाएं भड़कने और कानून-व्यवस्था बिगडऩे का खतरा रहता है।



