Bikaner Division राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संदिग्ध परिस्थितियों में 100 गायों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले से जुड़ी है। जहां पर रायसिंहनगर के भोमपुरा स्थित गौशाला में 100 गायों की संदिग्ध अवस्था में मौैत हो गयी। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना घटित हुई। जिसकी निष्पक्ष जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जावे। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर आवश्यक निर्देश दिए।


लापरवाही के आरोपों के बीच गोशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशासन ने घोषणा की है कि अब गोशाला का संचालन प्रशासनिक निगरानी में किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रशासन ने मृत गोवंश की मौत के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही, बीमार गोवंश के तत्काल उपचार, पर्याप्त चारा-पानी और उचित देखरेख के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और आक्रोशित ग्रामीणों व गौसेवकों से समझाइश कर हालात को शांत करने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



