पीबीएम की साख अब सवालों में!, आखिर जिम्मेवार भी क्यों फेर लेते हैं जरूरत के समय मुंह-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आए दिन अव्यवस्था और लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहने वाले संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल से बीती रात को बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जिसके बाद जिम्मेवारों ने जिस प्रकार से मुंह मोड़ा वो लापरवाही से भी बड़ी विडंबना है। जिन जिम्मेवारों को संभाग के सबसे बड़े अस्पताल का जिम्मा है। वो बीती रात को गौण से हो गए।

 

एक तरफ लापरवाह डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला के जीवन को खतरे में डाल दिया। इससे भी बड़ी लापरवाही की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज करने के बजाय अपने चैंबर में चले गए। वहीं दूसरी और पीबीएम अधीक्षक डॉ.म् घीया ने भाजपा नेता के ना तो फोन उठाए और ना ही मौके पर पहुंचे। हालात इतने भर से नहीं है क्योंंकि जब सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुरेन्द्र वर्मा पहुंचे तो भी डॉ. घीया ने आना मुनाशिब नहीं समझा जो कि गंभीर लापरवाही है।

 

ऐसे में ये लापरवाही कभी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है। लगातार पीबीएम से ऐसे वीडियो सामने आ रहे है जो कि इसकी साख पर बट्टा लगा रहे है। कभी अस्पताल में नशेड़ी प्रवृति के लोग पकड़े जा रहे है तो कभी अव्यवस्था और दवाईयों को लेकर विवाद हो रहा है। दवाईयों के अस्पताल में होने के बाद भी मरीजों के परिजनों को बाहर से दवाईयां लाने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में पीबीएम की व्यवस्था पटरी पर कैसे आए इस पर भी जिम्मेवारों को कार्य करना चाहिए।

Share This Article
1 Comment
  • Isi se samjho ki kon log iske piche h
    Iske piche badi hospital and medical store wale h jo isko band karwana chahte h
    Sath me bade bade doctors bhi ho sakte h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!