Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पशु पक्षियों को जहरीला पदार्थ देकर मारने की खबर सामने आयी है। घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगने वाले गांव की है। खाजूवाला के सिसाडा सेकंड गांव में किसी व्यक्ति ने पशु पक्षियों को जहरीला पदार्थ दे दिया। जिसके चलते बड़ी संख्या में मुर्गी, तीतर, कबूतर की मौत हो गयी।


जिसके बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों के अनुसार जहरीला दाना खाने से मौके पर ही दो दर्जन से अधिक जानवर व पक्षी मृत मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। इसके साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मृत जानवरों व पक्षियों का मौका मुआयना किया।
ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी व्यक्क्ति ने जान बूझकर यह हरकत की है जो कि बेहद शर्मनाक है और कानूनन जुर्म भी है।



