Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार ने अपने बजट घोषणा में 100 यूनिट फ्री बिजली से बढ़ाकर 150 यूनिट का एलान किया था। जिसमें करीब 10 महीनों बाद अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सरकार की बजट घोषणा को शुरू करने में ही करीब दस महीने का समय लग गया। जिसमें से अधिकांश समय तो इस अभाव में चला गया कि आखिर नियम क्या होने चाहिए।


ऐसे में अब लागू की गई 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली योजना के तहत अब घर की छत पर रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 17 हजार रुपए की राज्य सब्सिडी मिलने लगी है। इसकी शुरुआत जयपुर विद्युत वितरण निगम ने कर दी है। पहले चरण में जयपुर डिस्कॉम ने 169 लाभार्थी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में कुल 28 लाख 73 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि यह राज्य सब्सिडी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मिलने वाली अधिकतम 78 हजार रुपए की केंद्रीय सहायता से अलग है। इस तरह अब राजस्थान में रूफटॉप सोलर लगाने वाले पंजीकृत उपभोक्ताओं को 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना और पीएम सूर्यघर योजना को मिलाकर कुल 95 हजार रुपए तक का संयुक्त अनुदान मिल सकेगा।
वर्ष 2025-26 के बजट में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लाभार्थियों को अधिक फायदा देने के उद्देश्य से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के साथ 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली योजना की घोषणा की थी। इसके पहले चरण में वे पंजीकृत उपभोक्ता पात्र हैं, जिनके पास रूफटॉप सोलर लगाने के लिए स्वयं की छत उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को डिस्कॉम्स के पोर्टल और बिजली मित्र मोबाइल एप के माध्यम से अपनी सहमति देनी होती है। इसके बाद सोलर संयंत्र स्थापित होने और केंद्रीय सहायता राशि मिलने पर राज्य सब्सिडी प्रदान की जा रही है।



