Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पत्नी के गाड़ी चलाते हुए रील बनाने के चक्कर में गाड़ी को टक्कर मार देने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के चूनावढ़ से जुड़ी है। जहां पर सरकारी हॉस्पिटल के पास तेज स्पीड की जीप ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी एक टांग दो जगह से टूट गई।


हादसा इंस्टाग्राम रील बनाते समय हुआ। जानकारी अनुसार- बुधवार दोपहर को श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ में सरकारी हॉस्पिटल के पास पति-पत्नी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे। महिला जीप चला रही थी, जबकि उसका पति रणजीत सिंह रील बना रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर भाई-बहन अरायण से दवाई लेने जा रहे थे। तभी जीप चला रही महिला ने बाइक सवार भाई-बहन को सामने से जीप की टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास के लोगों ने युवती को 108 एम्बुलेंस की मदद से चूनावढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां, उसकी हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। इस घटना में युवती की दोनों टांगें टूट गई। जिसके बाद पति-पत्नी मौके सेे फरार हो गए।



