Bikaner News कुछ समय पूर्व जारी किया गया था वीडियो जताई थी अनहोनी की आंशका
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर रूस स्टड़ी वीजा पर गए बीकानेर के लूणकरणसर के रहने वाले युवक की मौत हो गयी। लूणकरणसर का होनहारा युवक अजय गोदारा स्टडी वीजा पर रूस गया था। जहां पर उसे कथित रूप से पैसों का लालच देकर सेना में भर्ती कर लिया गया और युद्ध में उतार दिया।
जानकारी के अनुसार अजय को किचन के काम का झांसा देकर बुलाया गया, लेकिन बाद में उसे यूक्रेन बॉर्डर पर भेज दिया गया। अजय ने अपनी जान को खतरे में देख चार महीने पहले दो वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई थी। वीडियो में अजय ने कहा था कि उसे तीन महीने की ट्रेनिंग का आश्वासन दिया गया, लेकिन चार दिन के भीतर ही जंग के मैदान में उतार दिया गया।


बता दे कि इसको लेकर युवक ने आंशक जताई थी कि यह मेरा लास्ट वीडियो हो सकता है और हमारे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है।
सात दिन पूर्व अजय की मौत की सूचना की मेल पहुंची, आज अजय का शव दिल्ली पहुंचा और थोड़ी देर बाद शव अजय के घर पहुंचेगा।
अजय की मौत की खबर फैलते ही अरजनसर सहित पूरे लूणकरणसर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और भविष्य में किसी भी भारतीय युवक के साथ ऐसा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।



