लूणकरणसर कस्बे मेंं घना कोहरा, थमी रफ्तार, सरसों के लिए अनुकूल,देखें वीडियो-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लूणकरणसर व आसपास के गांवों में बुधवार सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। हालांकि इस घने कोहरे और बढ़ी नमी ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह मौसम सरसों की फसल के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है।

किसानों का कहना है कि कोहरे के कारण खेतों में नमी बनी रहती है, जिससे सरसों के पौधों की बढ़वार बेहतर होती है। खासकर फूल आने की अवस्था में यह कोहरा उत्पादन बढ़ाने में सहायक होता है। क्षेत्र के कई किसानों ने बताया कि यदि आने वाले दिनों में इसी तरह ठंड और हल्का कोहरा बना रहा, तो इस बार सरसों की पैदावार अच्छी रहने की पूरी उम्मीद है।

 

वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते सुबह के समय लोगों को आवागमन में भी सावधानी बरतनी पड़ी। राष्ट्रीय राजमार्ग व ग्रामीण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। प्रशासन की ओर से भी वाहन चालकों को सतर्क रहने की अपील की गई है। कुल मिलाकर लूणकरणसर में मौसम के इस बदलाव को किसानों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है, जिससे रबी फसलों, विशेषकर सरसों, को सीधा लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!