Accident News राजस्थान 1s न्यूज,नेटवर्क। घने कोहरे के चलते दो भाईयों सहित तीन की मौत हो जाने और कई जानवरों की मौत हो गयी। हादसे में श्रीगंगानगर के दो भाईयों सहित तीन की मौत हुई है। सोमवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में श्रीगंगानगर जिले के मिर्जेवाला गांव के दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।


जानकारी के अनुसार, मिर्जेवाला गांव के बाजीगर मोहल्ले के निवासी जगसीर सिंह बाजीगर और उनके छोटे भाई छिंदा बाजीगर भेड़-बकरियों का व्यापार करते थे। सोमवार शाम करीब 8:30 बजे दोनों भाई अपने साथी मनफूल नायक के साथ ट्रक में 125 भेड़-बकरियां लोड कर पंजाब के अमृतसर मंडी के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में अत्यधिक धुंध के कारण फरीदकोट जिले के साबो की तलवंडी टोल नाके के पास खड़े एक ट्रेलर से उनका ट्रक पीछे से जा टकराया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक चालक जगसीर सिंह बाजीगर, छिंदा बाजीगर और मनफूल नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगतार बाजीगर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में ट्रक में लदी 125 भेड़-बकरियों में से करीब 30 की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन और गांव के कई लोग फरीदकोट के लिए रवाना हुए।



