Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार अवैध नशे को लेकर एक्शन जारी है। इसी बीच सड़क किनारे आराम से स्मैक पीते हुए दो युवक मिले। जिनको गिरफ्तार किया गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।


पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर की रात को रोड़ नंबर 9 रानीबाजार रिको में जब पुलिस टीम पहुंची तो दो युवक जो कि आकाश, अल्केश नाम के थे, सड़क किनारे हाथ में माचिक की डिब्बी,सिल्वर पन्नी,पाईप लेकर बैठे हुए थे। दोनो बारी-बारी उसे जलाकर पाईप से खींच रहे थे। जब दोनो से पूछताद की गई तो दोनो ने स्मैक पीना बताया। जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



