सीएम के दौरे को लेकर हलचल तेज, जारी है नेताओं की निगरानी, ज्ञापन नहीं तो विरोध की आंशका!-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीएम बीकानेर आ रहे है। सीएम भजनलाल नाल एयरपोर्ट पहुंचेगे। जहां से लूणकरणसर के लिए रवान होंगे। सीएम हेलीकॉप्टर से ही इंदिरा गांधी नहर का सर्वेक्षण करेंगे। सीएम के बीकानेर दौरे के चलते प्रशासन से लेकर भाजपा तक अलर्ट मोड़ पर है। प्रशासन हर तैयारियों का जायजा ले रही है ताकि सीएम की सुरक्षा में कहीं चूक ना जाए। वहीं भाजपा द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने को लेकर तैयारियां की गयी है। लगातार कार्यकर्ता लूणकरणसर पहुंचना शुरू हो चुके है। भाजपा कार्यकर्ता सीएम के दौरे को लेकर उत्साहित है ।

 

वहीं दूसरी और लूणकरणसर कांग्रेस बीते कई दिनों से सवाल उठा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था से अगर सीएम से मिलवाया जाता तो हम बात करेंगे और लूणकरणसर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा और अगर हमें ज्ञापन नहंी दिया जाता है तो हम फिर विरोध करेंगे क्योंकि ये भी हमारा लोकतांत्रिक हक है।

 

सोमवार शाम से ही देहात कांग्रेस के महासचिव महीपाल सारस्वत, ब्लॉक अध्यक्ष अजय गोदारा, पीसीसी के पूर्व सदस्य आसु सारण, देहात कांग्रेस के जिला सचिव ख्याली सुथार,रामप्रताप सियाग, लूणकरणसर नगर अध्यक्ष शाहनवजा पडि़हार सहित नेताओं के पुलिस और प्रशासन लगातार संपर्क में है और निगरानी की जा रही है कि आखिर क्या होगा और क्या इन नेताओं का प्लान है । कांग्रेस नेताओं ने इसको लेकर कल एक प्रेस कांफ्रेस की और सीएम और केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा से किसानों की फसल को लेकर सवाल उठाए, कांग्रेस नेताओं ने यूरिया सहित विभिन्न मुददों को लेकर भी अपनी बात कहीं।

इसको लेकर कांग्रेस नेता महीपाल सारस्वत ने बताया कि लगातार हम सभी साथियों पर पुलिस की निगरानी है लेकिन हमारी मांग है कि पुलिस और प्रशासन हमारे साथ अगर समन्वय बनाए तो हम सीएम से मिलकर जनता की समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन देेंगे और अपनी बात रखेंग लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जेसा सभी साथी तय करेंगे आगे वहीं रणनीति अपनाई जाएगी।

लूणकरणसर में विरोध की आहट के बीच प्रशासन भी मुस्तैद है। माना जा रहा है कि इसी के चलते पहले हेलीपेड़ भगतसिंह स्टेडियम में होना था लेकिन अब सभा स्थल के प्रांगण में ही हेलीपेड़ बना दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की विरोध को रोका जा सके हालांकि प्रशासन की और से सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए इसे बदलने की बात कहीं जा रही है ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!