Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेलवे ट्रेक को क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के घड़सीसर पुलिया के नीचे रेलवे लाईन पर 14 दिसंबर की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई गोपालराम पुत्र बिशनाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई धुड़ाराम मजदूरी करके घर पर आ रहा था। इसी दौरान घड़सीसर पुलिया के नीचे रेलवे ट्रेक को क्रॉस कर रहा था। क्रॉस करते समय टे्रन की चपेट में आ जाने से उसका भाई कट गया और मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





