Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ओवरटेक करते समय अनार से भरे ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर के पास हाईवे की है। जहां पर रात को करीब 11 बजे के आसपास बीकानेर से अनार भरकर जयपुर की और जा रहा ट्रक ओवरटेक करते समय अंनियत्रित होकर पलट गया। भारी वजन का सामान होने के चलते वाहन चालक ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया और पलट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही टोल की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन से ट्रक को रास्ते से हटाकर मार्ग सुचारू किया।





