Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना पंडि़त धर्मकांटे के सामने स्थित सरकारी पुरानी बिल्डिंंग में मिला है। जहां पर एक घोडे के अस्तबल में व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर रात को सोया था और सोते समय ही उसकी मौत हो गयी।


सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम ले जाया गया। सूचना पर सामाजिक संस्था ‘खिदमतगार खादिम सोसाइटी और ‘असहाय सेवा संस्थान की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सेवादारों ने पुलिस की मौजूदगी में तत्परता दिखाते हुए शव को वहां से उठाया और पीबीएम ले जाया गया।



