Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक भरतपुर में आयोजित हुई 69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जय महावीर स्कूल के राहुल सेन ने उंची कूद में स्वर्ण पदक और पायल सैनी ने रिले दौड़ में सिल्वर, लंबी कूद और ऊंची कूद में कांस्य पदक जीते थे और अजमेर में 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित हुई 65वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेमांग राठौड़ ने कांस्य पदक जीता था। कोच रामावतार सैन ने बताया की इन तीनों खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर इनका हौंसला बढ़ाने के लिए आज कोलायत के बिश्नोई धर्मशाला खेल ग्राउंड में कोलायत के समाजसेवी और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय के द्वारा इन तीनों खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र नारायण पुरोहित,राहुल हर्ष, खिंयाराम सैन , नितेश भोजक,जगदीश खत्री, दुर्ग पाल सिंह राजवी , एडवोकेट दिलीप सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट अरुण राठौड़, जागृति राठौड़, रणजीत सिंह राठौड़, मूलचंद सेन, सुनील सैनी लालाराम थालोड़ , श्रीकिशन बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।






