Bikaner Divison राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के एक कस्बे में चार दिनों से इंटरनेट बंद है। मामला हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर फैक्ट्री को लेकर उपद्रव और लाठीचार्ज के बाद अब भी विरोध की आग जल रही है। लगातार चार दिनों से टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद है।


आज शुक्रवार को किसानों ने महापंचायत का एलान किया है। यह महापंचायत 17 दिसंबर को होगी। जिसमें किसान नेता राकेश टिकेत भी शामिल होंगे साथ ही पंजाब,हरियाणा,यूपी से किसान नेता पहुंचेगे। वहीं दूसरी और आज भी वार्ता के लिए किसानों को मनाने का प्रयास जारी है । भारी जाब्ता भी मौके पर मौजूद है।
बता दे कि दो दिनों पूर्व एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड़ की फैक्ट्री नहीं लगने का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में कई लोग गंभीर घायल हुए। लाठीचार्ज के किसान भी आक्रोशित हो गए और पुलिस-किसान आमने-सामने हो गए।
जिसमें कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस प्रकरण में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। वहीं सौ से अधिक किसानों और जनप्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
किसानो का कहना है कि जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर-एसपी का तबादला नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन से वार्ता नहीं करेंगे।



