Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर अध्यक्ष चुनाव 27 नवम्बर 2025 को सुनिश्चित होने जा रहे है। चुनाव कमेटी के संयोजक अरविंद सिंह शेखावत व कमलेश कुमार व्यास के द्वारा जानकारी दी गई है की चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रधानाचार्य द्वारा कमिटी का गठन किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार छींपा विभागाध्यक्ष फ़ार्मोकॉलोजी एवम प्रशासन अधिकारी संजय गहलोत व लेखाधिकारी सुनील दिवाकर को मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इस दौरान नामांकन दाखिल करने की दिनांक 27 नवम्बर 2025 सुबह 10.00 ए.एम से 11.00 ए.एम बजे तथा फ़ार्म चेक करने का समय 11.00 ए.एम. से 11.30 ए.एम तक नामांकन वापस लेने का समय 11.30 ए.एम से 12.15 पी.एम तथा मतदान का समय 1.00 बजे से 4.15 बजे तक लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न करवाये जायेगे ,साथ ही चुनाव का परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जायेगा( समस्त लैब टेक्नीशियन को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की ताकि लोकतांत्रिक तरीके से मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।



