Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रूपए नहीं देने से नाराज बेटे द्वारा माँ की हत्या कर शव नहर में फेंक देने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर संगरिया क्षेत्र के किंकरवाला गांव में महेन्द्रपाल नाम के युवक ने अपनी माँ द्रोपती देवी से कुछ पैसे मांगे थे। द्रोपती ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिससे बेटा नाराज हो गया और मां की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के घर को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी में सामने आया कि आरोपी बेटे की मां द्रोपती देवी मजदूरी करके मुश्किल से पैसे कमाती थीं। महेन्द्रपाल भी मजदूरी करता था, मगर वह अपने सारे पैसे शराब और जुए में उड़ा देता था। इसके बाद वह मां से पैसों के लिए मारपीट करता था।
गुरुवार को द्रोपती देवी ने अपनी छोटी बहन सरोज को फोन कर बताया था कि महेंद्र उससे झगड़ा कर मारपीट कर रहा है। सरोज ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बहन ने फोन किया तो उसकी चीखें लगातार सुनाई दे रही थीं। द्रोपती देवी घरेलू हिंसा के कारण हर बार पैसे दे देती थीं, मगर इस बार पैसे देने से मना करने पर बेटे ने नशे और गुस्से में आकर गुरुवार को मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।






