Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब पीकर निकले मामा-ंभांजे की बाइक अनियंत्रित होने और मामा की नहर में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में गैरसर निवासी विजय ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि वह अपने मामा तारांच के साथ 12 नवंबर को हुंसगसर हैड के पास शराब पी। जहां से बाइक पर घर जाने के लिए निकले। इस दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गयी। बाइक के अनियंत्रित होने से उसके मामा ताराचंद नहर में गिर गए और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।



