Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कानासर क्षेत्र की है। जहां पर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद एक बार ट्रेन भी मौके पर रुकी, लेकिन बाद में उसे लालगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।


जानकारी के अनुसार, कानासर रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर ये युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को क्षत विक्षत स्थिति में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मॉर्च्युरी में रखा गया है।



