Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर से मानवता को शर्मसार करने की खबर सामने आयी है। जहां पर बच्ची का भू्रण मिला है। घटना कोटगेट क्षेत्र की हे। जहां पर जूनागढ़ किलो की खाई में भू्रण मिला हे। सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसकी सूचना पर समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया व कोटगेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


जानकारी के अनुसार वहां पर काम करने वाले लोगों ने इसकी जानकारी दी। एक थैले में भ्रण था, जिसके गर्भ नाल पर टैग भी लगा हुआ है। विश्वजीत के ने बताया कि भ्रूण को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है तथा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






