Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकोनर। खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन करते हुए साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में सुदर्शना नगर निवासी राकेश कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना 31 अक्टूबर की दोपहर की है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके तीन बैंक अकाउंटस से 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन धोखाधड़ी की। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खातों से 13 ट्रांजेक्शन करते हुए 4 लाख 72 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






