Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग के साथ उसके परिचितों द्वारा दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि करीब 8 महीने पहले आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को रात को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। जहां पर आरोपियों ने रातभर से कमरे में बंद रखा और जबरन दुष्कर्म किया।


जिसके बाद इस मामले को लेकर पंचायती हुई तो आरोपियों ने आगे से ऐसी किसी भी हरकत ना करने का कहते हुए माफी मांगी लेकिन 21 अक्टूबर को फिर से आरोपी उसके घर पर आए और नाबालिग के साथ जबरन सम्बंध कायम रखने के लिए दबाव बनाया। प्रार्थी ने बताया कि 22 अक्टूबर को आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






